Header Ads Widget

Mahatma Gandhi Jayanti 2021 - History & Quotes

Gandhi Jayanti: 0ctober 2 Saturday 2021 is an event celebrating in India as the birthday of Honorable Mohandas Karamchand Gandhi(Mahatma Gandhi). Gandhi Jayanti is on the 275th day of 2021. Gandhiji was the preacher of non-violence. He is a symbol of peace and truth.2 October is also known as the International day of non-violence announced by The UN General Assembly!

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info

Gandhiji was born on 2nd October 1869, in Porbandar, a small town in Gujarat. He studied law in the U.K and practiced law in South Africa. In his autobiography "My experiments with Truth" Gandhiji described his childhood and teenage years, his marriage with Kasturba at the age of 13, and a sheer dedication for his motherland. He has set an example of simple living and high thinking. He was against the addictions like smoking, drinking.

Gandhiji was a "BigPiller" of truth and non-violence. He started the
'Satyagraha' movement for the Indian freedom struggle. He played a very important role in achieving independence for India from British rule. He proved to the world that freedom can be achieved through the path of total non-violence.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info

Gandhiji also called as "Father of Nation" on this day government of India decided to closed remain country. and gov also organized a big event on Raj Ghat, Delhi. all crowd of raj ghat was sung Gandhiji's favorite song [Bhajan] "Raghupati Raghav raja ram patit Pawan Sita ram"



Hindi speech on Gandhi Jayanti:

1.

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षक गण एवं मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों आज मैं गांधी जयंती के उपलक्ष पर आप सभी को उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने जा रही हूं।

आया था एक नन्हा सा बालक 2 अक्टूबर को इस दुनिया में, छोटे-छोटे हाथों मे एक स्वतंत्र भारत का सौगात लिये। 13 वर्ष कि अवस्था में इनका कस्तूरबा से ब्याह हुआ, और आगे कि शिक्षा के लिये इनका विदेश को गमन हुआ। धीरे-धीरे फिर इनको अपने भारत कि दुर्दशा दिखी, कि कैसे अंग्रजों के आने से, हमारा अपने ही देश में दमन हुआ।

बहुत हुआ अब अत्याचार, अंग्रेजों को होने वाली अब कठिनाई थी। साधारण सा था वो बालक, पर इसने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। अहिंसा था जिसका हथियार और सत्य को जिसने अपना राह चुना। लोग प्यार से इन्हे बापू बुलाते और महात्मा कि उपाधी भी इन्होने ही कमाइ थी। एक व्यक्तित्व थे असाधारण से, दुबली पतली सी जिनकी काया थी। पर वह हिम्मत ही थी इनकी, जिसने हमें आजादी दिलाया।

महापुरुष थे वे उस दौर के और वे हर युग में कहलाएंगे। जब-जब दुस्साहस करेगा दुश्मन, तो हम भी इतिहास दोहराएंगे। वो मोहन दास करमचंद गांधी थे जो सदैव राषट्र पिता कहलाएंगे और हर वर्ष इनका जन्मोत्सव हम बड़े हर्षों-उल्लास के साथ मनाएंगे।

जय हिंद।


2.

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षक गण एवं मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों। आज गांधी जयंती के अवसर पर मुझे इतने महान पुरूष के बारे मे बोलने का अवसर प्राप्त कर बड़े गर्व कि अनुभूति हो रही है।

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनके पिता का नाम करमचंद गांधी था और माता थीं पुतली बाई। उनका विवाह 13 वर्ष कि अवस्था में कस्तूरबा के साथ हो गया था। वे गुजरात के रहने वाले थे।

मैट्रक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वे आगे वकालत पढ़ने विदेश चले गये। वहां से लौटने के बाद उन्होंने भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई। सत्य अहिंसा का मार्ग अपना के उन्होने इतिहास में अपने नाम को सुनहरे अक्षरों मे दर्ज कराया और महात्मा, राष्ट्रपिता जैसी उपाधियां प्राप्त की। लोग इन्हे प्यार से बापू बुलाते थे। हमें इनसे अहिंसा का पाठ पढ़ना चाहिये और यह सीखना चाहिये कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिये।

जय हिंद

Quotes of Mahatma Gandhi:


1. Where there is love there is life.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info


2. Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info


3. The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info


4. Hate the sin, love the sinner.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info

5. Earth provides enough to satisfy every man's needs, but not every man's greed.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info

6. The future depends on what we do in the present.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info
7. In a gentle way, you can shake the world.

Gandhi jayanti 2021 hd images and Info






Post a Comment

0 Comments